Anora to the brutalist where to watch 2025 oscar winning movies.

फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर के विजेताओं के नाम से पर्दा उठ गया है. ‘अनोरा’ ने बेस्ट पिक्चर केटेगरी में अवॉर्ड जीता है. इसी फिल्म के लिए मिकाएला मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. तो वहीं फिल्म ‘द ब्रुटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

‘अनोरा’, ‘द ब्रुटलिस्ट’ के अलावा और भी कई फिल्मों ने ऑस्कर के मंच पर अपना जलवा दिखाया है और इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. उन फिल्मों में ‘आई एम नॉट अ रोबोट’, ‘आई एम स्टिल हेयर’, ‘नो अदर लैंड’ समेत और भी कई नाम नाम शामिल हैं. अगर आप इन ऑस्कर विनिंग फिल्मों को देखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं.

कहां देखें ऑस्कर विनिंग फिल्में?

फिल्मओटीटी
अनोराप्राइम वीडियो
आई एम नॉट अ रोबोटयूट्यूब
आई एम स्टिल हियरनेटफ्लिक्स पर मार्च में रिलीज होगी
द ब्रुटलिस्ट प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो
नो अदर लैंड प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो
द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा नेटफ्लिक्सनेटफ्लिक्स
एमिलिया पेरेज नेटफ्लिक्सनेटफ्लिक्स
अ रियल पेन प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो
फ्लो प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो
इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस वीमियोवीमियो
विकेड प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो
कॉन्क्लेव प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो
ड्यून: पार्ट 2 प्राइम वीडियोप्राइम वीडियो

इस फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड?

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस की तरफ से 23 केटेगरी में अवॉर्ड दिया जाता है. सबसे ज्यादा केटेगरी में जीत हासिल करने वाली फिल्म का नाम ‘अनोरा’ है. इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस (मिकाएला मैडिसन), बेस्ट डायरेक्टर (सियान बेकर), बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले केटेगरी में अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया है.

द ब्रुटलिस्ट ने तीन केटेगरी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट एक्टर लीड रोल (एड्रियन ब्रॉडी). इसी के साथ ये ऑस्कर 2025 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है.

Leave a Comment