Aashram director prakash jha praises bobby deol baba nirala web series acting.

बॉबी देओल इन दिनों फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनकी वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 का पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दिया गया है. आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 का लंबे वक्त से इंतज़ार हो रहा था. अब जब सीरीज आ गई है तो एक बार फिर बॉबी का बाबा निराला वाला किरदार चर्चा में आ गया है. हाल ही में प्रकाश झा ने बॉबी देओल के अभिनय पर बात की और उनकी जमकर तारीफ भी की.

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा ने कहा कि बॉबी के लॉर्ड बॉबी के तौर पर वापसी करने से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, “मैं बेहद खुश हूं. मुझे एक खूबसूरत इंसान के साथ काम करने को मिला. बेहतरीन एक्टर हैं इसमें तो कोई शक ही नहीं था मुझे. क्योंकि सबसे बेहतरीन एक्टिंग वो होती है, जहां एक्टिंग नहीं हो.”

प्रकाश झा कहते हैं, “बॉबी के हर सीन में आप देख लेंगे, सहजता से, सरलता से वो बाबा का रोल निभा रहे हैं. ये कोशिश रहती है कि जहां तक अदिती की कास्टिंग की बात है, अदिती की कास्टिंग में मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था. मुझे लगा था कुछ तो है इसमें. लेकिन कैसा करेगा, क्या करेगी ये मुझे पता नहीं था.”

इश्वर की कृपा रही, लेकिन…’

आश्रम में अपने किरदार को इतना प्यार मिलने पर बॉबी देओल ने कहा कि ये उनपर ईश्वर की कृपा थी. इस पर बीच में टोकते हुए प्रकाझ झा ने कहा, “ईश्वर की कृपा तो थी, लेकिन आपने मेहनत भी बहुत की. कई बार होता है कि आपका खुद पर से विश्वास हिल जाता है. लेकिन मुझे हमेशा से विश्वास था कि बॉबी कमाल के एक्टर हैं. और इस रोल के लिए मुझे चेहरा ऐसा चाहिए था जिसे सब पसंद करें, जिसकी ऐसी कांति हो कि लोग चौंधिया जाएं और उनके सबटेक्स्ट में जो डार्कनेस निकलकर आएगी तो बड़ा मजा आएगा. इस हिसाब से मैंने बॉबी को बुलाया था.”

‘कमबैक की बात नहीं है’

प्रकाश झा ने कहा कि ये कमबैक की बात नहीं है. बॉबी में था, इतनी ईमानदारी थी, इतना स्किल था. उन्होंने खूब मेहनत की. कैरेक्टर पर, भाषा पर, समझ पर. उन्होंने कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि किसी बाबा का वीडियो नहीं देखना. किसी की नकल नहीं करनी है. तुम अपने आप में बाबा हो ये विश्वास कर लेना.” इस पर बॉबी ने बताया कि इन्होंने मुझसे कहा था कि जब तू बोलेगा तो लोग सुनेंगे, दिमाग में बस यही रखना है.

Leave a Comment